पूर्व विधायक कौशिक व जिला पंचायत सभापति गौरहा ने किया ताला महोत्सव शुभारंभ.

बिलासपुर. बिल्हा ब्लॉक के दगोरी ग्राम पंचायत के समीप ग्राम ताला में रूद्र महाशिव के महाउत्सव प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष 2023 में भी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ कल 3 दिन का उत्सव का शुभारंभ बड़े ही जोर शोर से पूरी साज सज्जा के साथ शनिवार को शुरू हुआ। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अभ्यागत पूर्व विधायक माननीय सियाराम कौशिक,समारोह के अध्यक्ष जिला पंचायत सभापति युवा नेता अंकित गौराहा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि कौशिक,वरिष्ठ कांग्रेसी जोगेंद्र सलूजा, विमल अग्रवाल,रोहिणी नौबत सीताराम अग्रवाल ताला महोत्सव के संरक्षक कृष्णकांत व अध्यक्ष बजरंग के सानिध्य मे भगवान शिव की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर व दीप जलाकर भगवान गणेश जी की आराधना कर किया गया।

अंकित गौरहा ने इस उत्सव पर अपने उद्बोधन में भगवान शिव जी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में जो पुराना तत्व पर्यटन स्थल घोषित किया गया है इसे और वृहद बनाने के लिए मेरे से जो भी सहयोग बनेगा उसे पूरा करने में तत्पर रहूंगा इस महोत्सव की बधाई देते हुए इस क्षेत्र के विकास समृद्धि के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा वही पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने भी ताला महोत्सव के कमेटी को बधाई देते हुए बताया कि रूद्र महाशिव जी की मूर्ति खुदाई में निकली तब यहां पर कुछ भी नहीं था और जब खुदाई हुई देवरानी जेठानी दो मूर्तियों का एक साथ देखा गया उसी नाम से आज यह गांव विख्यात है और पुराने समय में पत्थरो की जो नाकाशी आज भी उतनी ही सुंदरता के साथ दिखाई पड़ती है भगवान शिव जी का आशीर्वाद सदा इस विधानसभा क्षेत्र में बना रहे पूरा क्षेत्र फलता फूलता रहे यही हमारी कामना है।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया वही अतिथियों को साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर ताला महोत्सव कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।जिसके बाद माया के फूल के संगीत का वृहद आयोजन का शुभारंभ किया गया 15 से 20 गांव के भगवान शिव जी के भगत रुद्र महाशिव का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया 3 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में बृहद रूप में मेले का आयोजन किया गया है जो पूरे क्षेत्र में एक आकर्षक का केंद्र बना हुआ है मनिहारी नदी के किनारे होने के कारण यहां की प्राकृतिक छटा अलग ही नजर आ रही है। रूद्र शिव जी की मूर्ति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस मूर्ति के बनावट विभिन्न प्रकार के जीव जंतु का समावेश है। पूर्व प्रधानमंत्री देश की प्रथम महिला स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी भी यहां आ चुकी है देश के बड़े नेताओं का इस स्थल पर आना जाना लगातार रहता है।

You May Also Like

error: Content is protected !!