बिलासपुर. कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने नगर में आए दिन हो रहे अपराध की घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर आरोप लगा तंज कस बयान जारी कर कहा है कि अपराध रोकने में बीजेपी सरकार नाकाम साबित हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स को आधार बनाकर पूर्व नगर विधायक और कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय ने कुछ ही देर पहले एक बयान जारी कर आरोप लगाया है कि बिलासपुर में चोरी और चाकूबाज़ी रोकने में बीजेपी सरकार नाकाम साबित हो रही है और अपराधियों में पुलिस की दहशत नही है।
बिलासपुर में लगभग हर दो दिन में चाकूबाज़ी की घटना हो रही है और ज़िले के नेता सुशासन बाबू विधानसभा चुनाव के पूर्व से जनता में बड़ी बड़ी ढींगे मार रहे थे कि पंद्रह दिनो में सब ठीक कर दूँगा।बिलासपुर के लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है। नेता जी पहले भी बिलासपुर की जनता को अरपा को लन्दन की टेम्स नदी बनाने जैसे झूठे वादे कर चुके है लेकिन किया कुछ नही। हाल ही में बिलासपुर के एक व्यवसायी का दिन में ग्यारह लाख रुपये चोरी हो गए। श्री पांडेय ने अपनी विपक्ष की भूमिका की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में लॉ एंड ऑर्डर नहीं था।