4 साल के बाद पाकिस्तान वापस लौटे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

दुबई/इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन में चार साल के वनवास के बाद वापस लौट आए. स्व-निर्वासन के बाद शनिवार को “उम्मीद-ए-पाकिस्तान” नामक चार्टर्ड विमान से दुबई होते हुए पाकिस्तान लौट आए.पीएमएल-एन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया संगठनों के 164 लोगों को लेकर लंदन से उड़ने भरने वाले विमान ने 1 घंटे और 22 मिनट की देरी के बाद सुबह 10.50 बजे (पीएसटी) दुबई हवाई अड्डे से रवाना हुई. लगभग 1.37 बजे इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरा.कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए इस्लामाबाद में कुछ देर रुकने के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री मीनार-ए-पाकिस्तान में पार्टी के बहुप्रचारित शक्ति प्रदर्शन को संबोधित करने के लिए लाहौर के लिए रवाना होंगे, जहां वह पार्टी की भविष्य की कार्रवाई का खुलासा करेंगे. अपने नेता का स्वागत करने के लिए देश भर से पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कारवां ट्रेनों और सड़क मार्ग से लाहौर में जुट रहा है, जो आगामी आम चुनावों से पहले राजनीतिक वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय और एक जवाबदेही अदालत से राहत मिलने के बाद पीएमएल-एन प्रमुख की देश में आसानी से वापसी सुनिश्चित हो गई, जिससे देश में वापस आने पर तत्काल गिरफ्तारी का खतरा टल गया. नवाज़ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन 2017 में उन्हें बाहर कर दिया गया और प्राप्य वेतन की घोषणा नहीं करने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें राजनीति से आजीवन अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

You May Also Like

error: Content is protected !!