एनएमडीसी से पिग आयरन चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, ट्रक मालिक की गिरफ्तारी के बाद चालकों की तलाश

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में पिग आयरन चोरी करने के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शातिर आरोपी एक ही नंबर के ट्रकों में पिग आयरन लोड कर संयंत्र से बाहर ले जाने की तैयारी में थे. सीआईएसएफ के जवानों ने चोरी को नाकाम करते हुए चार ट्रकों को 35 टन पिग आयरन के साथ जब्त किया है.सीएसपी विकास कुमार ने बताया की मामले में लोडिंग प्वाइंट के साइट मैनेजर बृजेश कुमार आलम व जगतराम साथ ही पिग आयरन को ट्रकों में लोड करने वाले त्रिलोचन भाटाबोई और धोखाधड़ी में उपयोग हो रहे ट्रकों के मालिक अब्दुल हफीज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीएसपी ने बताया की घटना का खुलासा होने के दौरान ट्रकों के चालक मौके से भागने में कामयाब हो गए थे. चारों ट्रकों के चालकों को भी पता तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो गिरफ्तार आरोपियों ने धोखाधड़ी करने और चोरी का प्रयास करना स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

You May Also Like