Cyber Fraud : साइबर ठगों द्वारा रोजाना लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. वहीं अब ऐसा मामला सामने आया है कि जालसाज दूरसंचार कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. दूरसंचार विभाग (DoT) ने नागरिकों को एक सलाह जारी की है कि वे नागरिकों को मिलने वाली फर्जी कॉल न लें, जिसमें कॉल करने वाले उनके मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट करने की धमकी दे रहे हैं, या उनके मोबाइल नंबर का कुछ अवैध गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा रहा है.
ऐसे नंबरों से रहें सावधान (Cyber Fraud)
DoT ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों (जैसे +92-xxxxxxxxxx) से आने वाले व्हाट्सऐप कॉल को लेकर सलाह दी है, जिसमें जालसाज खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उन्हें किसी बात से डराते हैं. विभाग ने कहा है कि उसके तरफ से नागरिकों को उनका कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने की धमकी देने वाले कोई कॉल नहीं किए जाते हैं. इस तरह से धमकी देकर जालसाज यूजर की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.
ऐसी ठगी से किस तरह रहें सुरक्षित?
इस तरह साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी विदेशी मूल के नंबर से आए फोन कॉल या मैसेज का जवाब देने से परहेज करें. कॉल उठा लेने पर अगर कोई आपको कनेक्शन काटने की चेतावनी देता है तो घबराएं नहीं और दूरसंचार विभाग से संपर्क करें. इसके साथ ही उसे नंबर का 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट करें. किसी भी अनजान कॉल पर अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से बचें.