बैग में मिला 80 हजार के गांजा, यात्री गिरफ्तार

रायपुर. बिलासपुर की अपराध गुप्तचर शाखा ने एक यात्री को 80 हजार रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर के साथ उप निरीक्षक एके बिन्द, उप निरीक्षक एसके मिंज, आरक्षक आलोक कुमार, निरज कुमार के साथ मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर प्लेटफार्म नं 04-05 नागपुर छोर शौचालय के पास एक व्यक्ति नाम पता दयाराम लोधी वल्द गोपाल लोधी उम्र-38 साल साकिन- कुआखेड़ा, पोस्ट बनगांव थाना-हटा जिला दमोह (मप्र) को एक एयर बैग में 3 पैकिट (मादक पदार्थ ) गांजा के साथ पकड़े.

  पूछताछ करने पर बताया की वह उक्त गांजे को पूरी (ओडिशा) से लेकर आया था और इसे दमोह (मप्र) लेकर जा रहा था. तब मौके पर उक्त आरोपी के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ (गांजा) को  उपस्थित गवाहो के समक्ष अपराध गुप्तचर शाखा /डिटेक्टिव विंग/बिलासपुर द्वारा  धारा 20 (b) NDPS Act के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त बैग में भरे कुल 04 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजे) को जप्त किया.  आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध मौके की विधिवत कागजी कार्यवाही की गई.उक्त आरोपी को मय जप्तशूदा मादक पदार्थ (गांजा) एवं प्रतिवेदन के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना प्रभारी, जीआरपी, बिलासपुर को सुपुर्द किया गया है, जहां आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 20 (b) NDPS act  दिनांक 08.01.2024 दर्ज कर कार्यवाही की गई.

You May Also Like

error: Content is protected !!