सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव के अलावा 7 उपसचिवों के विभाग बदल दिए

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव के अलावा 7 उपसचिवों के विभाग बदल दिए हैं. इनमें 2 राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं. वहीं मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है. इनमें से अधिकांश हाल ही में पदोन्नत अवर सचिवों को प्रभार देने के साथ दोहरे प्रभार वाले पुराने अवर सचिव को एक-एक विभाग से मुक्त किया गया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!