रसोईया संघ का महासम्मेलन संपन्न,100 दिन में रसोईया का वेतन 50% करने वादा घोषणा पत्र में किये शामिल

छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीलू के तत्वाधान में रसोईया संघ का महासम्मेलन आरंग में हुआ। जिसमें मोदी की गारंटी के तहत 100 दिन में रसोईया का वेतन 50% करने वादा अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। जब सरकार में नहीं थे तो भाजपा के कई नेताओं द्वारा मंच में जाकर रसोईया का वेतन वृद्धि करने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था।रसोईया दीदी बहुत अल्प वेतन में काम करते हैं। मोदी के गारंटी के तहत रसोईया दीदी का मांग जल्द से जल्द पूरा हो ताकि रसोईया का बेहतर भविष्य हो सके। मुख्य रूप से समर्थन देने के लिए श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत विश्वास , प्रदेश महासचिव चुम्मन लाल साहू , प्रदेश सह सचिव नोहर टंडन जी संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गड़पाले, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी ,सर्व नियमित शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रसोईया दीदीयो के प्रदेश महासम्मेलन में सम्मिलित हुए और उनकी मांगों को जायज बताते हुए जल्द से जल्द की मांग को पूरा करवाने का विश्वास दिलाया। भाजपा के प्रवक्ता गौरी शंकर अग्रवाल जी एवं भारती वर्मा डायरेक्टर मुख्य रूप में शामिल हुए रसोइयों दीदी के महासम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने पूरा विश्वास दिलाया कि मोदी की गारंटी के तहत हर काम
होगा।रसोईया दीदीयो का 50% वेतन वृद्धि जल्द से जल्द किया जाएगा। मोदी है तो मुमकिन है का नारा देते हुए मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

You May Also Like