बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक पर 8 फीट लंबा अजगर (पायथन) मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मियों ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया और स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। गौरतलब है कि इस घटना से पहले भी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर कई बार सांप निकलने की घटना सामने आ चुकी है, इसी साल फरवरी महीने में स्टेशन की कार पार्किंग में एक 6 फीट लंबा इंडियन रॉक पायथन पाया गया था, जिससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया था।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफार्म के आसपास बड़ी संख्या में चूहे पाए जाते हैं, जो अजगर का मुख्य आहार हैं। इस वजह से स्टेशन परिसर में अजगर बार-बार दिखाई देते हैं। अब तक यात्रियों और कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे अधिकारी इस समस्या के समाधान के लिए विचार कर रहे हैं।