प्रेमिका ने रास्ते से हटाने के लिए नए प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या की प्लानिंग, युवक और उसके साथी को शराब में जहर मिलाकर दी खौफनाक मौत

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बीते दिनों शराब पीने के बाद दो दोस्तों की हुई मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. युवकों की शराब पीने से मौत नहीं हुई थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी. इस वारदात को मृतक युवक रुपेश सांडे की प्रेमिका रजनी ने अपने प्रेमी बसंत आदित्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुडगहन गांव की एक महिला रजनी का मृतक रुपेश सांडे और आरोपी बसंत आदित्य के साथ अवैध संबंध था. रुपेश को अपने रास्ते से हटाने के लिए महिला ने बसंत के साथ मिलकर रुपेश को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा और शराब में सुहागा जहर मिलाकर उसे शराब पीला दी, जिसके बाद रुपेश सांडे के साथ साथ शराब पीने से उसके दोस्त शिवा की भी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.

पड़ोसी से अवैध संबंध बना मौत का कारण

26 अक्टूबर की रात बुडगहन गांव में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने पर दोनों युवकों को गंभीर हालत में बलौदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में परिजनों ने शराब जहरीली होने की आशंका जताई थी, जिस पर बलौदा पुलिस मर्ग कायम कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की और मृतकों से अंतिम बार मिलने वालों एवं करीबी लोगों से पूछताछ शुरु की, जिसमें मृतक रुपेश सांडे की पड़ोसी विधवा महिला रजनी से भी पूछताछ की. महिला ने रुपेश के साथ अवैध संबंध होना स्वीकार किया और रुपेश के अलावा बसंत आदित्य से भी अपने संबंध होने की जानकारी दी. बसंत के साथ संबंध होने की जानकारी जब रुपेश सांडे को लगी तो वह रजनी को प्रताड़ित करना शुरू किया, जिससे तंग आकर बसंत और रजनी ने मिल कर रुपेश सांडे को मारने का मन बनाया.

ऑनलाइन मंगाया बोरेक्स जहर

रुपेश सांडे को मारने के लिए बसंत आदित्य ने ऑनलाइन सुहागा (बोरेक्स) जहर मंगाया और रजनी को दे दिया. बाद में रजनी ने अपने भाई से बुडगहन देशी शराब दुकान से शराब मंगाया और उसमें सुहागा मिला दिया. उसके बाद रात में रुपेश सांडे को दी दिया. रुपेश ने उस शराब को पीने के लिए शिवा और सुखसागर को बुलाया और अपने घर के सामने पुल पर बैठ कर शराब पीना शुरू किया. तभी सुखसागर का फोन आ गया और उसने शराब नहीं पी. वहीं रुपेश और शिवा के शराब पीने के बाद दोनों मौके पर ही तड़पने लगे. उसके बाद दोनों की उपचार के दौरान की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रजनी के पति की कोरोना में मौत हो गई थी, जिसके बाद पड़ोसी रुपेश सांडे के साथ महिला का संबंध था और एक साथ शराब भी पीते थे. इस बीच दो साल पहले गांव के धान खरीदी केंद्र प्रभारी बसंत आदित्य से रजनी का संबंध बना. इस दौरान अपने और बसंत के संबंध के बीच आ रहे रुपेश को हटाने के लिए दोनों ने बड़ी ही चालाकी से मौत का षड़यंत्र रचा, लेकिन पुलिस की जांच में पूरे मामले से पर्दा उठ गया और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!