•विधायक सुशांत शुक्ला के प्रस्ताव पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी ने दी सौगात.
•अधोसरंचना मद और 15 वें वित्त से के मद से स्वीकृत.
•सवरेंगे निगम में जुड़े नए वार्ड,सड़क,नाली और स्ट्रीट लाइट के होंगे काम.
बिलासपुर.शहर में विकास कार्यों के लिए 15 वें वित्त और अधोसंरचना मद से नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा बिलासपुर नगर निगम को 18 करोड़ 89 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है,जिसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के निगम से जुड़े नए वार्डों के लिए 11 करोड़ 35 लाख 77 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा बेलतरा विस क्षेत्र में शामिल नए वार्डों में मूलभूत विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिस पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने पास करते हुए बेलतरा विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात दी है। विधायक शुक्ला की पहल पर स्वीकृत की गई राशि से नए वार्डों में सड़क नाली और लाइट के कार्य प्रमुख तौर पर किए जाएंगे। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार जताया है।
साढ़े चार वर्ष पूर्व बिलासपुर नगर निगम सीमा का विस्तार करते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को निगम की सीमा में शामिल तो कर दिया गया था लेकिन विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गई थी। नए वार्ड के रहवासी साढ़े चार सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस गए थे। विधायक बनने के बाद सुशांत शुक्ला ने नए वार्डो में सघन दौरा कर नागरिकों को समस्याओं से निजात दिलाने और विकास कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया था,जिसके बाद विधायक श्री शुक्ला के द्वारा कार्यों की सूची बनाकर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया था। जिस पर अपनी मुहर लगाते हुए बेलतरा विधानसभा के नए वार्डों के लिए 11 करोड़ 35 लाख 77 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है।
बेलतरा विधानसभा के इन वार्डों में होंगे कार्य.
•वार्ड क्रमांक 13 में 20 लाख की लागत से मेन रोड धुरीपारा में 50 नग स्ट्रीट लाइट पोल सहित
•वार्ड क्रमांक 14 मेन रोड महर्षि स्कूल मार्ग में 20 लाख की लागत से 50 नग स्ट्रीट लाइट पोल सहित
• वार्ड क्रमांक 47 में 40 लाख 27 हजार की लागत से शारदा विहार पहुंच मार्ग में सीसी सड़क
• वार्ड 47 में ही 45 लाख 75 हजार की लागत से विकास कुर्रे के मकान से नाला तक सीसी सड़क
• वार्ड 48 के गुलाब नगर में मंदिर से रामकुमार साहू के मकान तक 20 लाख की लागत से सड़क और नाली
• वार्ड 48 में अटल चौक बहतराई से बिजौर तक 50 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट और पोल
• वार्ड 50 में अरपा रेसीडेंसी तक 35 लाख की लागत से सीसी सड़क
• वार्ड 51 में ऊर्जा पार्क से वसंत विहार-दयालबंद मुख्य मार्ग तक 25 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट और पोल
• वार्ड 51 में ऊर्जा पार्क से वसंत विहार-दयालबंद मुख्य मार्ग तक 40 लाख सा सड़क चौड़ीकरण और बीटी कार्य
• वार्ड 52 में अपोलो चौक से दयालबंद तक 25 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट
• वार्ड 53 में अपोलो चौक से मानसी लाज तक 20 लाख रूपये से स्ट्रीट लाइट
• वार्ड 53 अपोलो चौक से मानसी लाज तक 80 लाख की लागत से सड़क चौड़ीकरण और बीटी कार्य
•वार्ड54-55 में चिंगराजपारा से अंजनी विहार तक 51 लाख 47 हजार से बीटी सड़क
•वार्ड54-55 में चिंगराजपारा से अंजनी विहार तक 30 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट
• वार्ड 56 में रामायण चौक से रपटा तक 1 करोड़ 7 लाख से नाली एवं सड़क निर्माण
• वार्ड 57 में हर्ष किंगडम नाला के ऊपर सीसी सड़क 20 लाख
• वार्ड 59 में रिनिस होटल से रामायण चौक तक नाली एवं सड़क 1 करोड़ 40 लाख रूपये
• वार्ड 64 में एसआरएम सेंटर पहुंच मार्ग 45 लाख
15 वें वित्त से
•वार्ड 47 में नालापारा जैतखाम से आंगनबाड़ी चिल्हाटी पहुंच मार्ग और नाली 70 लाख 11 हजार
• वार्ड 48 में नहर रोड से संजय यादव के घर तक सड़क और नाली 19 लाख 92 हजार
• वार्ड 50 में राजीव विहार में सड़क और नाली निर्माण 5 लाख 62 हजार
• वार्ड 58 में बगदई मंदिर से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक सीसी सड़क 36 लाख 35 हजार
• वार्ड 58 में शिवम विहार से सीपीडीआई कालोनी तक सीसी सड़क 28 लाख 25 हजार
• वार्ड 63 में दो स्थानों पर सीसी सड़क 16 लाख 56 हजार