खुशखबरी- सिंधी अकादमी बोर्ड के सलाहकार की जिम्मेदारी राम आर्य को.

बिलासपुर. चकरभाठा निवासी राम आर्य गुड्डू को सिंधी अकादमी बोर्ड के अध्यक्ष राम गिडलानी के अनुसंशा पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सिंधी साहित्य अकादमी बोर्ड के सलाहकार मनोनित किया गया है। राम आर्य के मनोनयन पर पूरे सिंधी समाज और संभाग में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर समाज सहित जनप्रतिनिधियों का उन्हें शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।

उपलब्धियां.

मालूम हो कि युवा नेता राम आर्य नगर में बहुत लोकप्रिय है राजनीति के साथ श्री आर्य समाज सेवा में भी अपनी भूमिका निभाते वही चकरभाठा नगर पंचायत बोदरी के पूर्व उपाध्यक्ष व स्वामी आत्मानंद स्कूल के अध्यक्ष व मदर्स प्राईड वर्ल्ड स्कूल के उपाध्यक्ष की उपलब्धि भी इन्होंने हासिल की है।

सब का आभार और आशीर्वाद.

सिंधी समाज के प्रति नई जिम्मेदारी मिलने के बाद रामा रे ने कहा कि यह मेरे बुजुर्गों और समाज के वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद है जिन्होंने मुझे इस लायक समझा और जिम्मेदारी दी है उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि समाज को आगे बढ़ाने के प्रति हर वक्त तत्पर रहूंगा उन्होंने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!