शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय आयुष योग वेलनेस स्वास्थ वृत ने लगाया शिविर.

मुंगेली. शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय आयुष योग वेलनेस स्वास्थ वृत एवं योग विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ मीनू खरे के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केंद्र. नं -18, सेक्टर मुंगेली ,वार्ड नं -16 में गुरुवार को एक दिवसीय योग शिविर व राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया ।

जिसमें डॉ प्रदीप कुमार सूर्यवंशी ( रीडर स्वास्थवृत योग विभाग) डॉ. सपना ताम्रकार आयुष चिकित्सक द्वारा गर्भवती माताओं को पोषण संबंधित जानकारी व आहार विहार दिनचर्या के बारे में बताया गया। योग शिविर में डॉ श्वेता मार्को योग चिकित्सक द्वारा योग ,प्राणायाम ,ध्यान का व्याख्यान व गर्भवती माताओं को गर्भावस्था में किए जाने योगासन, प्राणायाम व प्रसव के दर्द कम करने में मदद करने वाले महत्वपूर्ण योगासन के बारे में जानकारी दी व बच्चों के विकास हेतु महत्वपूर्ण योगासन की जानकारी दी गई व भूपेंद्र पटेल योग सहायक द्वारा योग प्रदर्शन कराया गया।

इसके पश्चात डॉ प्रदीप कुमार सूर्यवंशी, डॉ सपना ताम्रकार व इंटर्न द्वारा स्वास्थ्य शिविर किया गया जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य परामर्श व औषधि वितरण किया गया ।

आयोजित शिविर में वार्ड की पार्षद श्रीमती अनिता कश्यप, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मनप्रीत कौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका , गर्भवती,शिशुवती महिलाएं 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चे किशोरी बालिका लगभग 55 हितग्राहियों ने भाग लिया व लाभान्वित हुए।

शिविर समाप्ति पश्चात् जनजागरुकता हेतु योग संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। शिविर का सफल आयोजन वार्ड की पार्षद श्रीमती अनिता कश्यप, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मनप्रीत कौर, जी के सहयोग द्वारा किया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!