विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य आयोजन,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शहर विधायक अमर अग्रवाल.

•श्रीमती वंदना उइके के नेतृत्व में भव्य रैली का आयोजन.

बिलासपुर. शुक्रवार को प्रति वर्ष इस वर्ष भी आदिवासी दिवस सर्व आदिवासी समाज द्वारा जरहाभाठा बूढ़ादेव पॉइंट से इष्ट देव का पूजा अर्चना करके विशाल रैली के माध्यम से अपने विविध संस्कृति वेश भूसा अपने वाद्य यंत्र के साथ जय जोहार का नारा है जल जंगल जमीन हमारा है मूल निवासी आदिवासी रैली में गोड़ समाज,उरांव समाज,कँवर समाज, भैना समाज,हो मुंडा समाज ,आदि आदिवासी समाज द्वरा रैली का कार्यक्रम स्थल में समापन कर दो चरणों मे आयोजन किया गया।

प्रथम पारी की सामाजिक में संगोष्ठी जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमति वंदना उइके द्वारा नारी शिक्षा स्वालंबन स्वास्थ्य ,एवं निजी छेत्र में युवाओं को स्किल के आधार में कार्य करने की सलाह दी, कार्यक्रम के अध्यक्ष अक्जेडर कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व सुरेंद्र प्रधान जी ,के पी ठाकुर,संतोष टोप्पो ,श्रीमति शशि ध्रुव रश्मि ध्रुव सुनीता श्याम रामर्श्वरी जगत सीताराम ध्रुव ,डी पी भूपाल ,आदि प्रमुख द्वारा आदिवासी संदर्भ में समाज को अवगत कराते हुए आदिवासी संस्कृति खान पान आदि को बनाए रखते हुये समाज मे शोषण के सम्बंध में सैद्धानितक प्रावधानो एवं अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया सभी को शिक्षा एवं स्वरोजगार के बारे में सिख दी।

वही दूसरा चरण में संस्कृति कार्यक्रम के साथ प्रारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमर अग्रवाल नगर विधायक,कार्यक्रम के अध्यक्ष पी,एस पट्टा,दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी एवं डॉ चंद्रशेखर उइके ,वेद सिंह मरकाम , बोनिफेस एक्का एस आर साय ,चैन सिंह विंध्यराज ,सुनीता ध्रुव ,डी डी एस सम एवं कार्यक्रम युवा आयोजक सुनील श्याम देव पोर्ते मुकुंद नेताम धनेश्वर , कीर्तन ,लव सिदार, राजू ध्रुव, गगन,जंतु,दीपक, विशाल,शिव ध्रुव, सुनीता श्याम ,अशोक ध्रुव ओंकार मरावी ,प्रमोद कुमार कामेश्वर,विजय, लखेश्वर सिंह मारावी, मुकेश मरावी,प्रिया रुपाली लकड़ा, आकाश दिप टोप्पो, जयन किशोर एवं गोंडवाना भूमकाल के मातृ शक्ति एवं पित्र शक्ति छात्रावास के छात्र -छात्रा विभिन्न आदिवासी आये हुए कर्म बस्तर के मदारी हो मुंडा समाज का समूहिक कर्मा नित्य प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल द्वारा आदिवासियों कर परम्परा संस्कृति के माध्य्म से वन का सरक्षण किया जाता है। समाज सरल एवं सहज प्रकृति पूजा के साथ जीवन निर्वाह के पसंचित रहते हसि इनके आदिवासी जननायकों के बलिदान योगदान आदि के बारे में प्रकाश डाला गया साथ ही सर्व आदिवासी द्वारा समाज के कुछ आवश्यक मांगे रखा गया जिसको पूर्ण किया जाने का वादा किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री पट्टा द्वारा आदिवासी युवकों को स्वरोज़गार संगठित हो कार्य करने आव्हान किया गया। कार्यक्रम का समापन का धन्यवाद सियाराम नेताम जिला अध्यक्ष बिलासपुर द्वारा दिया गया।
मंच का सफल संचालन सुनीलश्याम एवं राजू ध्रुव द्वारा किया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!