भिखारी बनकर आए उठाईगिरी और पलक झपकते ही वकील का बैंग कर दिया पार.

बिलासपुर.हाईकोर्ट में कामकाज को लेकर छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बिलासपुर आना एक वकील को महंगा पड़ गया। पुराने बस स्टैंड के पास भिखारी की वेशभूषा में आए दो ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वकील की गाड़ी में एटीएम,पासबुक और आवश्यक दस्तावेज से भरा बैग पार कर पलक झपकते ही फरार हो गए। घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।

मंगलवार की सुबह करीब घटना 10 बजे पेशे से वकील रायपुर निवासी रजनीश कांत दुबे किसी काम से हाईकोर्ट आए हुए थे, सुबह वह पुराना बस स्टैंड स्थित महुआ होटल के सामने अपनी इनोवा कार मे बैठकर परिचित का इंतजार कर रहे थे, तभी एक भिखारी उनसे पैसे मांगने आया, उन्होंने उसे नजर अंदाज कर दिया,अधिवक्ता क़ो यह नहीं पता था की वह भिखारी रेकी करने आया था,इसी बीच उसके साथी ने इनोवा के सामने तेल फेक दिया,कुछ देर बाद दूसरा युवक आया और बोला की साहब आपके कार से ऑइल लीकेज हों रहा है।

जैसे हीं वकील रजनीश कांत दुबे इनोवा से उतरे पलक झपकते उनका बैग पार हों गया, वह कुछ समझ पाते आरोपी वहां से भाग निकले।

बैग में थे आवश्यक दस्तावेज.

वकील दुबे के बैग मे उनके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज है जैसे एटीएम और पास बुक, घटना की रिपोर्ट अधिवक्ता ने कोतवाली थाने मे दर्ज करा दी है, पुलिस मौके से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज क़ो खंगाल रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!