बेमेतरा. प्रधानपाठक की दादागिरी, मनमानी रवैया के चलते पूरा स्कूल स्टाफ सहित बच्चे परेशान हैं. पीड़ित बच्चों ने कलेक्टर के पास पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पूरा मामला साजा विधानसभा के ग्राम उमरावनगर मिडिल स्कूल का है. जहां मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक ने लगातार पूरे स्टाफ को परेशान कर रखा है.
बता दें कि ऊंची राजनीतिक पहुंच का धौंस दिखाते हुए प्रधान पाठक रुक्मणी सेन लगातार अपने स्टाफ सहित स्कूल बच्चों पर दबाव बनाया हुआ है. आधा दिन बीत जाने के बाद वे स्कूल पहुंचती है. इसके बाद भी बच्चों को नहीं पढ़ाती. यही उनकी रोज की दिनचर्या बन चुकी है. पढ़ाने को लेकर हमेशा बच्चों और मैडम के बीच कहां सुनी हो जाती है.
वहीं मामले में बच्चों का स्पष्ट रूप से कहना है कि मैडम हमसे घर का काम कराती हैं. स्कूल में चाय बनवाती हैं. साफ-सफाई करवाती हैं, लेकिन पढ़ाती नहीं हैं. यह सिलसिला पिछले 6 महीने से चल रहा है. स्कूल में अन्य टीचर स्टाफ भी मैडम के इस रवैय्ये के चलते काफी परेशान हैं. जिसकी शिकायत बच्चों ने कलेक्टर से की है.