विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक और हंगामा

Today’s Top News: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक और हंगामा देखने को मिला. दरअसल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई. अजय चंद्राकर ने बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस पार्टी के शामिल होने की बात कहकर माहौल को गर्म कर दिया. इस पर कांग्रेस नेताओं के कड़ी आपत्ति जताई, साथ ही बयान पर भाजपा विधायक से माफी मांगने को कहा, जिसका निर्णय उन्होंने आंसदी पर छोड़ दिया

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर कल विधानसभा का घेराव करेगी. प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ-साथ प्रदेश भर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. यातायात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग स्थल और रूट चार्ट जारी किया है. जिसमें अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए मार्ग तय किया गया है.

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मेडेसरा गांव में शादी के पहले युवती तेजस्विनी की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. युवती की मौत तालाब में डूबने से नहीं हुई थी. बल्कि उसकी हत्या की गई थी. तेजस्विनी की हत्या उसके होने वाले मंगेतर ने की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बालोद. छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. बालोद जिले में आंगनबाड़ी गया बालक गांव के नाले में बह गया. मासूम बच्चे को ढूंढने टीम लगी हुई है. 8 घंटे से ज्यादा समय हो गया, फिर भी मासूम का कोई सुराग नहीं मिला है. यह घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के भेंडी गांव की है.

You May Also Like

error: Content is protected !!