हेड कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

रायपुर. राजधानी रायपुर में पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामआश्रा पोर्ते ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बुधवार सुबह पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास उनकी फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली. वह एमटीपी शाखा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.



जानकारी के मुताबिक, प्रधान आरक्षक रामआश्रा पोर्ते पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. प्रधान आरक्षक बीती 26 तारीख को लाइन में गैरहाजिर भी हुआ था. जिसके बाद आरक्षक का आमद नहीं लिया जा रहा था. 


घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक भवन के पास प्रधान आरक्षक का शव लटकता देखा. तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू की. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रहे हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रधान आरक्षक रामआश्रा पोर्ते के आत्महत्या करने के पीछे की वजह क्या है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.





You May Also Like

error: Content is protected !!