हाई कोर्ट ने दिया शाहजहां पर ममता सरकार को झटका, शेख के साथ केस सीबीआई की सौंपने का दिया आदेश…

कोलकाता। संदेशखाली का मामला ममता सरकार के लिए ठीक चुनाव से पहले गले का हड्डी बन गया है. मामले में ताजा झटका कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया है, जिसने निष्कासित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के साथ केस – दोनों को आज ही CBI को सौंपने का आदेश दिया है. बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के ही आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने फरार चल रहे संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख को पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से अदालत में पेश करने के दौरान शाहजहां शेख का वीडियो सामने आया था, उससे ममता सरकार की और किरकिरी हुई थी.अब कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मंगलवार शाम 4.30 बजे तक शाहजहां शेख के साथ उससे जुड़ा केस सीबीआई को सौंपने के आदेशों का पालन करने को कहा है.दरअसल, ईडी की टीम पर हमले की जांच को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल पीठ ने CBI और राज्य पुलिस की संयुक्त विशेष जांच टीम (SIT) के गठन का आदेश दिया था, जिसे ईडी के साथ पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनौती दी थी. ईडी की मांग थी कि जांच केवल सीबीआई को भेजी जाए. वहीं, राज्य सरकार ने जांच केवल राज्य पुलिस को देने की मांग रखी थी.

You May Also Like

error: Content is protected !!