तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी,तीन स्कूली छात्रों की मौत.

• स्कूली छात्र चला रहे थे ट्रैक्टर.

• ट्रैक्टर में दबने से हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल.

• गांव में मचा हड़कंप, चर्रा ग्राम के मोड के पास घटी घटना.

धमतरी. जिले से एक दुखद खबर आ रही है। ट्रैक्टर की सवारी कर रहे तीन बच्चों की ट्रैक्टर पलटने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। तीनों स्कूली बच्चे चर्रा गांव के निवासी थे जो खुद ट्रैक्टर चला रहे थे।कुरूद थाना के चर्रा ग्राम में हुई इस दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

अपडेट.

घटना की पुष्टि करते हुए अरुण साहू टीआई कुरूद ने ‘OMG NEWS’ को बताया कि घटना करीब चार बजे की है। तीन बच्चे ट्रैक्टर के इंजन के ऊपर बैठे हुए थे जिनकी ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है। अभी कुछ भी क्लियर नहीं है बच्चों के परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है जिसके बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!