दुर्ग। कांग्रेस पार्षद और उसके बेटे द्वारा की गई पिटाई के बाद कार्रवाई करने में पुलिस की कोताही से आहत पीड़ित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद पीड़ित मोबाइल टॉवर से नीचे उतरा. मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर स्थानीय सांसद विजय बघेल ने सवाल उठाया है.जानकारी के अनुसार, वार्ड 64 सेक्टर 10 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे ने सतपाल सिंह की 3 दिन पहले सेक्टर 9 चौक पर जमकर मारपीट कर दी थी. मामले में पीड़ित सतपाल सिंह ने भिलाई कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी और उसके पुत्र अमन सोनी ने विधानसभा चुनाव में काम करने को लेकर पहले उसके साथ गाली-गलौज करने के बाद मारपीट करते हुए उसकी पगड़ी खींच दी थी.पाल सिंह के थाने में पहुंचने की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता अपने पुत्र के साथ वहां भी पहुंच गया और पुलिस के सामने ही फिर से सतपाल सिंह की जमकर पिटाई कर दी. इस पर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 3 दिन बाद भी पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर सतपाल सिंह आज सुबह 5 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर पुलिस कार्रवाई की मांग करने लगा.मामला बढ़ता देख पुलिस ने सुबह दोनों आरोपी पिता-पुत्र को सेक्टर-10 स्थित निवास से गिरफ्तार किया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद जब सतपाल सिंह को टॉवर से नीचे उतारा गया. सतपाल सिंह के टॉवर से नीचे उतरते ही उन्हें पुलिस मेडिकल के लिए ले गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सांसद विजय बघेल ने सतपाल से फोन पर बात की. सांसद विजय बघेल ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठाए.