पति ने पत्नी को बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट, फिर…

Crime News. आजकल पति-पत्नी के झगड़े सामान्य हो गए हैं, लेकिन कई बार छोटी सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ जाता है कि गुस्से में मरने-मारने की नौबत आ जाती है. ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को अच्छा खाना नहीं बनाने पर बच्चों के सामने मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया.नौचंदी थानाक्षेत्र में एल-ब्लॉक निवासी युवक ने गुरुवार रात पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अच्छा खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हुआ और पति ने पत्नी को गुस्से में मार डाला. रात में लाश को कमरे में बंद कर हत्यारोपी स्कूटी से दोनों बच्चों को लेकर मोदीनगर में अपनी बहन के पास पहुंचा और यहां से फरार हो गया. सुबह हत्यारोपी की बहन, बच्चों को लेकर मेरठ के मकान पर पहुंची तो वहां शव बरामद हुआ. पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार एल-ब्लॉक निवासी कमल अरोड़ा का ब्याज और प्रॉपर्टी का कारोबार है. कमल अरोड़ा की शादी करीब 16 साल पहले दिल्ली निवासी डिंपल अरोड़ा से हुई थी. परिवार में दो बेटे यश अरोड़ा (15) और लक्ष्य अरोड़ा (10) हैं. यश ने बताया कि गुरुवार रात खाना अच्छा नहीं बनने की बात को लेकर माता-पिता में विवाद और दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसके बाद वह दूसरे कमरे में चले गए. बताया करीब 12.30 बजे झगड़े और चिल्लाने की आवाज बंद हो गई. रात करीब एक बजे कमल अरोड़ा दोनों बच्चों को स्कूटी पर लेकर मोदीनगर के लिए निकल गया.

बच्चों को छोड़कर आरोपी हुआ फरार

रात करीब तीन बजे कमल मोदीनगर में अपनी बहन वीना के घर पहुंचा. यहां दोनों बच्चों को छोड़ा और बताया कि उसका डिंपल से विवाद हो गया है. पहले भी कई बार इसी तरह झगड़े के बाद कमल मोदीनगर जा चुका था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ. कमल ने अपनी बहन को मेरठ वाले मकान की चाबी दी और कहा कि वह कुछ दिन तक बच्चों को रख ले. इसके बाद कमल स्कूटी लेकर फरार हो गया. उस समय तक परिजनों को हत्या की जानकारी नहीं थी.

You May Also Like

error: Content is protected !!