छत्तीसगढ़ में फिल्म पुष्पा की तरह नदी में बहाकर बेशकीमती लकड़ी की तस्करी, गैंग पर शिकंजा कसने अभ्यारण्य प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

गरियाबंद। जिले के उदंती सीता नदी अभ्यारण में फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर धड़ल्ले से बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही है. गिरोह शातिर तरीके से लकड़ी काटकर नदी में बहाकर ओडिशा ले जाता है. अब लकड़ी तस्करी गैंग पर अभ्यारण्य प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.पहले ही मिशन में वन अमला ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने के अलवा भारी मात्रा में सागौन लकड़ी के स्लीपर और उससे बन रहे फर्नीचर को जब्त किया है. जिसकी कीमत 5 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. गैंग ओडिशा सीमा से लगे अभ्यारण के जंगलों से इमारती हरे भरे पेड़ों की कटाई कर ओडिशा में सप्लाई कर रहा था.

हथियार से लैस इस गिरोह में 15 मुख्य आरोपी के अलवा इनके कई सहयोगी भी हैं. बारिश के दिनों में पेड़ों को काट कर उदंती नदी में बहा कर ओडिशा से ले जाते थे. गिरोह को पकड़ने उपनिदेशक वरुण जैन ने ओडिशा वन अमला के के साथ एक टीम बनाई.जिसके बाद अब लगातार कार्रवाई की जा रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!