प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, तापमान सबसे अधिक 42.5 डिग्री दर्ज किया गया

रायपुर. छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने वाला है. प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. राजनांदगांव में दिन का तापमान सबसे अधिक 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रात में राजधानी रायपुर सबसे अधिक गर्म रही. यहां रात का तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और वृद्धि हो सकती है. जहां एक ओर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी का दौर चल रहा है, वहीं बस्तर संभाग के लिए कुछ राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को बस्तर क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसकी वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस को बताया जा रहा है, जो दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बादल और बारिश की स्थितियां बना रहा है. हालांकि अधिकतम तापमान में बस्तर में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.मौसम विभाग के अनुसार आज 9 अप्रैल को सुकमा और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं कल यानी 10 अप्रैल को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है.

राजधानी रायपुर में सामान्य से ज्यादा गर्मी

रायपुर में भी गर्मी के थपेड़े पड़ने शुरू हो गए हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 1.2 डिग्री अधिक था. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को पारा 40 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है.

मुख्य शहरों का तापमान (मंगलवार को):

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर39.8°C26.5°C
बिलासपुर39.6°C26.1°C
अंबिकापुर37.8°C18.4°C
जगदलपुर38.1°C23.6°C
राजनांदगांव42.5°C25.0°C

अप्रैल के तीसरे-चौथे हफ्ते में चलेगा हीट वेव

मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह और ज्यादा गर्मी लेकर आएगा. इस दौरान लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक तक जा सकता है और कुछ क्षेत्रों में पारा 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रातों में भी गर्म हवाओं के कारण उमस बढ़ेगी और राहत मिलने की संभावना कम है. इस साल अप्रैल में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई गई है.

You May Also Like

error: Content is protected !!