गोविंदा (Govinda), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और चंकी पांडे (Chunky Panday) हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान मामा-भांजे यानी गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने एक दूसरे को गले लगाकर अपने सालों पुराने गिले शिकवे दूर किया है.
शो में इस पल ने हर किसी का दिल जीत लिया है. ये पल जितने गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के लिए खास थे. उतने ही उनके फैंस और परिवार के लिए भी खास थे. पीछे 7 सालों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. इस झगड़े की वजह के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने बताया, ‘एक दिन मैं बहुत गुस्से में था, मैंने बोला ये लोग इससे (कृष्णा) से क्या डायलॉग लिखवाते हैं. फिर मेरी पत्नी ने समझाया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा अपना काम कर रहा है और अपने पैसे कमा रहा है. उसे उसकी मेहनत करने दीजिए’.
7 साल बाद हुई मामा-भांजे में सुलह
इसके बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने मामा से सॉरी कहते हैं, जिस पर गोविन्दा ने कृष्णा से कहते हैं, ‘तुम्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वो तुमसे प्यार करती हैं’. इस पर कृष्णा ने जवाब दिया, ‘मैं भी उनसे प्यार करता हूं’. कृष्णा ने आगे कहा, ‘जो भी फीलिंग हो, आई एम सॉरी. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं’. हालांकि, दोनों के सुलह पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) का तो अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया, लेकिन उनकी बेटी टीना अहूजा (Tina Ahuja) ने जरूर इस बारे में बात करते हुए अपना रिएक्शन शेयर किया और इसको एक टॉक्सिक सिचुएशन बताया.
बेटी टीना अहूजा का आया रिएक्शन
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंदा और सुनीता अहूजा की बेटी टीना अहूजा (Tina Ahuja) ने कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और उनके पापा के बीच हुई लड़ाई में जानबूझकर शामिल होने से बचने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में खुश हैं और किसी नई कहानी को बार-बार दोहराना नहीं चाहतीं. अब यह सब अतीत की बात लगने लगा है. टीना ने कहा, ‘जब मैं अपने चचेरे भाइयों से मिलती हूं, तो सब कुछ अच्छा और सम्मानजनक होता है. हर कोई अपनी-अपनी दुनिया में बिजी है और मैं भी’.