शालेय बैडमिंटन टूर्नामेंट में हर्ष ने मारी बाजी, फस्ट आकर जिले का नाम किया रौशन.

मुंगेली. शालेय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले के तीनों विकासखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मालूम हो कि पांच अगस्त को हुए इस टूर्नामेंट में कुल 19 बालक /बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु किया गया । स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा से आर्यमन जोशी , रेयान वर्मा,सक्षम वर्मा ,हिमांशु बाजपई,लक्ष्मी नारायण ,महावीर जैन एवं रेशमी मरावी का चयन हुआ। सेंट.जेवियर स्कूल मुंगेली से हर्ष शर्मा 17 वर्ष बालक में प्रथम एवं विधान वेंताल द्वितीय व नीरव लूनिया 19 वर्ष बालक में प्रथम रहे ।जेसीस पब्लिक स्कूल मुंगेली से प्रांजल देवांगन,अब्दुल,मौसमी मरावी का चयन हुआ। अल्फा पब्लिक स्कूल मुंगेली से आशीष शुक्ला एवं विधान शर्मा का चयन हुआ।

सेंट.जेवियर स्कूल मुंगेली से हर्ष शर्मा 17 वर्ष बालक में प्रथम एवं विधान वेंताल द्वितीय व नीरव लूनिया 19 वर्ष बालक में प्रथम रहे ।जेसीस पब्लिक स्कूल मुंगेली से प्रांजल देवांगन,अब्दुल,मौसमी मरावी का चयन हुआ। अल्फा पब्लिक स्कूल मुंगेली से आशीष शुक्ला एवं विधान शर्मा का चयन हुआ।

विकासखंड लोरमी से अविनाश सिंह राजपूत एवं सोनल साहू (सेजेस )। आयोजन को संपन्न कराने में प्रभारी जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी विजय वर्मा , सेजेस दाऊपारा के पी.टी.आई राजेंद्र प्रसाद साहू एवं विनोद गोयल पी.टी.आई जेसिस पब्लिक स्कूल का योगदान रहा । विजयी सभी विद्यार्थी 9 अगस्त बुधवार को संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रायगढ़ में भाग लेंगे। चयनित विद्यार्थियों को एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।

You May Also Like

error: Content is protected !!