टुकुपानी में मुख्यमंत्री पत्नी कौशल्या देवी साय और विजय आदित्य सिँह जूदेव ने किया मंदिर निर्माण भूमि पूजन

जशपुर/कुनकुरी : कुनकुरी विधानसभा के टुकुपानी गांव में  मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी  कौशल्या देवी साय, राजकुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव उपस्थित हुए । जहाँ उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए विधि विधानपूर्वक भूमि पूजन  किया।इस मौके पर मंदिर समिति के सदस्य भी मौजूद रहे ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय ने कहा कि मंदिर निर्माण से पूरे समाज को एक नई दिशा प्राप्त होती है।मंदिर के माध्यम से सात्विक ऊर्जा का संचार होता है इसलिए मंदिर का निर्माण आवश्यक है , उन्होंने मंदिर कमेटी और समूह गांव को मंदिर निर्माण आरंभ करने के लिए शुभकामनाएं दी। विजय आदित्य सिँह जूदेव ने कहा कि सनातन धर्म में मंदिर आस्था का केंद्र है जहाँ से संस्कार से परिपूर्ण समाज का निर्माण होता है हमें मंदिर निर्माण कर समाज की कुरीतियों को दूर करने की दिशा में काम करना है इसके साथ हिंदुत्व को भी मजबूत करना है उन्होंने कहा कि आज जरूरत है हम समाज में फैली नशे, दहेज प्रथा, ऊंच-नीच के खिलाफ आवाज बुलंद करें। इसलिए युवा वर्ग को संगठित होकर ऐसे कार्यों में अपनी शक्ति को लगाना होगा।

इस मौके पर कुनकुरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष संतोष सहाय विहिप जिला अध्यक्ष करनेल सिंह,मण्डल महामंत्री तुलाधर यादव,मण्डल मंत्री उमेश यादव बजीं भाजयूमो अध्यक्ष ग्रामीण विकास नाग, उपाध्यक्ष मयंक सहाय बालेश्वर यादव इत्यादि उपस्थित रहे ।

You May Also Like