बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विनीत कप 2021 का आगाज 28 फरवरी से हो रहा है.दसवें साल की दहलीज पर कदम रखने वाला यह आयोजन का सीपत रोड स्थित जिला खेल परिसर के मैदान में होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर समिति द्वारा की जा रही है।
मां की स्मृति में होता है आयोजन.. निक्कू
लाइफ द स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ईशान भंडारी(निक्कू) ने बताया उक्त प्रतियोगिता उनकी मां की स्मृति पर आयोजित की जा रही है,इसका यह दसवां वर्ष है,इसमें विजेता टीम को 3,61,111 रुपए नगद और कप, उपविजेता को 1,25555 रुपए नगद व कप इसके साथ ही बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर व डिविलियर्स ऑफ द टूर्नामेंट सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को स्पोर्ट्स साईकल व कप के साथ ही प्रत्येक मैच में मान ऑफ द मैच के रूप में आकर्षक पुरुष्कार दिया जाएगा, इसके साथ ही प्रतियोगिता रात्रिकालीन है,इसको देखने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सजाया जा रहा है,खासकर मैदान में लाइट के लिए 8 टाॅवर,मैदान में चौके व छक्के के बाउंड्री में एलईडी लाइट और एलईडी लाइट वाली स्टंप गिल्ली और प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए आयोजन समिति की ओर से बैट मुहैया कराया जाएगा,एलईडी वाला स्कोर बोर्ड भी होगा व उक्त मैच का यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी, वही सरकंडा थाना के सामने स्थित खेल परिसर में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शहर सहित प्रदेशवासियों को साल भर का इंतज़ार रहता है,आयोजन समिति के सदस्य जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए है।