ICC T20I Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को अपना ताजा टी20 रैंकिंग (Men’s T20I ranking) जारी कर दिया है. इसके अनुसार, भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टी20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. बिश्नोई को हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उम्दा प्रदर्शन का फल मिला है. उन्होंने अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को नंबर-1 की कुर्सी से हटाकर 699 रेटिंग अंक के साथ गद्दी पर बैठने का गौरव हासिल किया. राशिद के 692 रेटिंग अंक है.बता दें कि, 23 वर्षीय लेग स्पिनर बिश्नोई ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND vs AUS T20I series) के दौरान पांच मैचों में 18.22 की औसत से सर्वाधिक नौ विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.20 का रहा. उन्होंने तिरुवनंतपुरम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जो इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा. उनके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अक्षर पटेल (Axar Patel) और ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) का नाम आता है, जिसने 6-6 विकेट लिए.
रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहले नंबर पर बरकरार हैं. सूर्यकुमार के 855 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से काफी आगे हैं. रिजवान के 787 रेटिंग अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान शतकीय पारी खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष-10 में पहुंच गए हैं. रुतुराज फिलहाल 7वें नंबर के बल्लेबाज हैं और उनके 688 रेटिंग अंक है. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 581 अंक के साथ 19वें नंबर पर काबिज हैं.