देश के उपराष्ट्रपति पर अपमानित टिप्पणी इधर भाजपा किसान मोर्चा ने राहुल और बैनर्जी का पुतला फूंका.

बिलासपुर. संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा संसद् परिसर में देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीश धनकड़ पर अशोभनीय टिप्पणी और दुराग्रह पूर्ण किए गए अपमान के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया। जिला भाजपा के किसान नेताओं ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौंक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बैनर्जी का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया।

जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने हमेशा से संसद और संवैधानिक गरिमा प्राप्त हस्तियों का मखौल उड़ाया है समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जगदीश धनकड़ का अपमान कर उन्होंने इस देश के जाट समाज का मजाक उड़ाया है। इसके पहले देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू को लेकर भी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधिरंजन चौधरी ने अभद्र टिप्पणी की थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जातिगत अभद्र टिप्पणी की गई थी। यह कृत्य बताता है कि आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो गई है मोदी सरकार के खिलाफ उसके पास कहने को कुछ नहीं रह गया है और बौखलाहट में इस तरह की हरकतों से संसद की गरिमा को भंग कर रहे हैं।

पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि लगातार हार की वजह से कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों का नैतिक पतन होता जा रहा है मोदी विरोध में वे इतने अंधे हो गए हैं कि अब उन्हें संसदीय गरिमा का भी खयाल नहीं रहा परंतु वे भूल जा रहे हैं की उनकी हरकतों को सारा देश देख रहा है हार से खुझे हुए विपक्ष जिस तरह से संसद की मर्यादाओं को लांघ रहे हैं जनता इसे बर्दास्त करने वाली नही है।

You May Also Like

error: Content is protected !!