साल के पहले दिन भूकंप से थर्राया जापान, रिएक्टर स्केल पर दर्ज की गई 7.4 तीव्रता, तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी

टोक्यो। पूर्वी एशियाई देश जापान में नए साल के पहले ही दिन तेज भूकंप के झटकों से थर्रा उठा, स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को उत्तरी मध्य जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है.मौसम एजेंसी के अनुसार, भूकंप के कारण 5 मीटर तक ऊंची लहरें इशिकावा प्रान्त में नोटो तक पहुंच रही है. फिलहाल किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई हैं.

फुकुशिमा प्लांट पर जापान की नजर

बता दें कि, जापान में मार्च 2011 में 9 तीव्रता वाले भूकंप के कारण जबर्दस्त सुनामी आई थी. तब उठी सुनामी की लहरों ने फुकुशिमा में मौजुद न्यूक्लियर प्लांट को तबाह कर दिया था. जिसके मद्देनजर इसबार फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट पर पैनी नजर रखी जा रही है. उस समय भुकंप के बाद समुद्र में उठी 10 मीटर ऊंची लहरों ने कई शहरों में तबाही मचाई थी. इसमें करीब 16 हजार लोगों की मौत हुई थी.

You May Also Like

error: Content is protected !!