जॉली एलएलबी-3 के गाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका.

• याचिकाकर्ता का तर्क है कि वकालत केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और गरिमा से जुड़ा हुआ दायित्व है।



इंदौर, डेस्क. फिल्म जॉली एलएलबी-3 एक बार फिर विवादों में आ गई है। फिल्म के टीज़र और गाने भाई वकील है को लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता, जो खुद पेशे से वकील हैं, का कहना है कि गाने में वकीलों और न्यायपालिका का अपमानजनक चित्रण किया गया है।याचिका में आरोप है कि गाने में वकीलों की भूमिका निभाने वाले कलाकारों को नेकबैंड पहने नाचते हुए दिखाया गया है। याचिकाकर्ता का तर्क है कि वकालत केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और गरिमा से जुड़ा हुआ दायित्व है। ऐसे में इस तरह का प्रदर्शन कानूनी बिरादरी का उपहास उड़ाता है और समाज में गलत संदेश देता है।


अपमानजनक और अश्लील बोल का आरोप.


याचिका के अनुसार, गाने के बोल न केवल आपत्तिजनक और अश्लील हैं, बल्कि आम जनता व वकीलों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। यह चित्रण सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 की धारा 5-बी के सिद्धांतों का उल्लंघन है, जो फिल्मों में नैतिकता और शालीनता बनाए रखने की अपेक्षा करता है। याचिकाकर्ता ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है। अनुच्छेद 19(2) के तहत शालीनता, नैतिकता और न्यायालय की अवमानना की रोकथाम के लिए उस पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।


गाने के प्रदर्शन पर रोक की मांग.


याचिका में मांग की गई है कि इस गीत के किसी भी माध्यम से प्रदर्शन, प्रसारण और प्रसार पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही, प्रतिवादियों को निर्देश दिया जाए कि लंबित अभ्यावेदन पर निर्धारित समयावधि में तर्कसंगत आदेश पारित करें। इस मामले की सुनवाई 9 सितंबर को होनी है।


पहले भी खारिज हुई थी याचिका.


गौरतलब है कि हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक और याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई थी। उस याचिका में भी न्यायपालिका और कानूनी पेशे के कथित अपमान का मुद्दा उठाया गया था। न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने कहा था कि उन्होंने “भाई वकील है” गाने के बोल देखे हैं और उन्हें इसमें ऐसा कोई आपत्तिजनक तत्व नहीं मिला, जो वकीलों के वास्तविक पेशे में बाधा उत्पन्न करे।







You May Also Like

error: Content is protected !!