
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने नई राष्ट्रीय पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी नेताओं को लेकर पार्टी बनाएंगे. इसके लिए कई राज्यों के आदिवासी नेताओं से सहमति ली गई है. कांग्रेस से ज्यादा BJP के नेता पार्टी ज्वाइन करने संपर्क कर रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा, बीजेपी, कांग्रेस राज्य और देश हित के लिए नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कुछ लोगों के घर की पार्टी हो गई है. कांग्रेस चार भागों में बटी हुई है और अपने अपनों से लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में 22 विधायकों का टिकट काट दी गई थी. कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा



