बिलासपुर. नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के तत्वाधान में रविवार को कान्यकुब्ज भवन इमली पारा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है स्वाधीनता संग्राम सेनानी युगपुरुष पंडित राम गोपाल तिवारी( मुंगेली वाले) के 125 में जन्म वर्ष के अवसर पर समाज द्वारा आयोजन रखा गया है।
नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक शिरकत करेंगे और समाज के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने उचित टिप्स देकर उनके हेल्थ चेक अप किया जाएगा। वही समाज के लोगो से समिति ने आग्रह किया है कि समय से पहले कान्यकुब्ज भवन आकर पंजीयन करवाने का कष्ट करें।
ये डॉक्टर रहेंगे मौजूद.
डॉक्टर अशीष मिश्रा एमएस स्त्री रोग विशेषज्ञ अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रिया मिश्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती पांडे एमएस ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ आशुतोष तिवारी मनोरोग विशेषज्ञ,प्रशान्त द्विवेदी अस्थि रोग, वर्षा तिवारी शिशु रोग, डॉ आशीष पुरोहित गुर्दा रोग,डॉ अभय शर्मा एमडी मेडिसिन,डॉ प्रदीप शुक्ला बी ए एम एस आयुर्वेद, निशांत शुक्ला होम्योपैथिक,डॉक्टर अंकिता दुबे दंत रोग वही डॉ स्मिता तिवारी द्वारा और अजीत तिवारी द्वारा हेल्थ संबंधी टेस्ट में विशेष छूट दी जाएगी।