खबर का असर: ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर निगम के स्वच्छता उड़न दस्ते की टीम ने शुरू की कार्रवाई.

बिलासपुर. नगर निगम के स्वच्छता उड़न दस्ते की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार से निगम दस्ते ने इस रोड़ पर नजर रखना शुरू कर दिया है वही गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रही।

मालूम हो कि 'OMG NEWS' ट्रांसपोर्ट नगर में चल रही अनियमितताओं को प्रमुखता से उठाया था। कभी पानी की समस्या तो कही पूरे रोड़ पर अवैध अतिक्रमण का नजारा, जिसके बाद एक्शन में आए निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम के स्वच्छता उड़न दस्ते की टीम ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम के उड़न दस्ता ने स्वच्छता अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार से कार्रवाई शुरू कर दिया है।


ऐसे होता है अवैध अतिक्रमण.


ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग में कबाड़ की गाड़ियां एवं उन गाड़ियों के कबाड़ बॉडी पार्ट्स को रोड में रख दिया जाता है। जिससे चलित गाड़ियों एवं लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है कुछ दुकानदार जिनको बड़े प्लांट की आवश्यकता है। वह दुकानदार 15×30 की दुकान किराए पर लेकर अपनी एक्सीडेंटल गाड़ियों एवं गाड़ियों के कबाड़ बॉडी पार्ट्स को रख देते हैं। जिससे आजू-बाजू के दुकानदारों को परेशानी होती है।





You May Also Like

error: Content is protected !!