नशे के खिलाफ कोरिया पुलिस ने शुरू किया निजात अभियान, विस अध्यक्ष डॉ मंहत ने की प्रशंसा तो सोशल मीडिया एक्सपर्ट एसपी सिंह ने कहा अवैध व्यवसाय की करे कंप्लेन..

कोरिया. नशे की लत हो या कारोबार इससे मुक्ति दिलाने जिले की पुलिस ने निजात अभियान का आगाज किया है अवसर था देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस का और जिला व पुलिस प्रशासन के समक्ष उपस्थित थे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,इस सराहनीय पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए श्री महंत ने जिले पुलिस कप्तान संतोष सिंह की पीठ थपथपाई और बधाई दिया।

निजात एक सराहनीय पहल..डॉ महंत

पुलिस विभाग के ड्रग्स, नारकोटिक्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध ‘निजात’ रथ को विधानसभा अध्यक्ष डां चरणदास महंत ने पुलिस लाइन ग्राउंड बैकुंठपुर में हरी झंडी दिखाई। यह जागरूकता रथ कोरिया में नशा मुक्ति का प्रचार-प्रसार करेगा। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस का निजात अभियान एक सराहनीय पहल है और इस तरह का अभियान निरंतर अन्य जिलों में भी चलाना चाहिए। पुलिस को ड्रग्स व अवैध शराब से जुड़े सभी लोगों चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो और किसी से भी जुड़ा हो, उस पर बिना दबाव में आए ईमानदारी पूर्वक कार्यवाही करना चाहिए। आज़ादी के दिवस के दिन शुरू किए जा रहे नशे से आज़ादी के इस अभियान को अपनी शुभकामनाएं दी।

एसपी ने अभियान के बताए तीन लक्ष्य..

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह ने इस अभियान की रूपरेखा व आवश्यकता बताते हुए कहा कि नशा और दुर्दशा पर्यायवाची है, विशेषकर ड्रग्स के लत से व्यक्ति के मानसिक, आर्थिक व पारिवारिक स्थिति पर बेहद बुरा असर पड़ता है। अभियान निजात के तीन लक्ष्य है- अवैध ड्रग्स व नारकोटिक आदि का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही, लोगों के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान और इसके आदी लोगों की काउंसलिंग व पुनर्वास में मदद। कोरिया पुलिस ने राजनीतिक, सामाजिक संगठनों, शासन के विभिन्न विभाग व आम जनता से अपील की है कि इस जागरूकता अभियान से जुड़कर ड्रग्स, नारकोटिक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देकर इससे जुड़े बुराईयों व अपराध से कोरिया जिले को मुक्त करने में योगदान दें। लोगों से इन अवैध व्यवसाय में शामिल लोगों की सूचना संबंधित थाने, कार्यालय, कंट्रोल रूम को अथवा पुलिस के फेसबुक पेज व ट्विटर पर देने का अनुरोध किया है। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!