बिलासपुर. रविवार को कोटा पुलिस ने पिकनिक स्पॉट कोरी डेम उपद्रवी और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों की क्लास ली, चेकिंग पॉइंट पर टीआई तोप सिंग नवरंग ने एक एक वाहन चालक की नशा खोरी को चेक कराया और जो नशे में मिला उसके खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कोटा पुलिस ने कोरी डेम के आस पास लाउड स्पीकर से मुनादी कर नदी के आस पास नहीं जाने एवं बच्चों को नदी के पानी से दूर रहने की अपील कर पिकनिक स्पॉट में हुड़दंग कर नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की, एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने बताया कि 16 वाहन चालकों को नशे में पाया गया जिसके खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पर्यटकों और कोटा वासियों ने कहा थैंक्यू पुलिस.
कोरी डेम में नशा खोरी, स्टंट बाजी और छपरी किस्म के युवकों द्वारा हुड़दंग करने की लगातार घटनाएं बढ़ रही थी। रविवार को कोरी डेम में ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस के सख्त पहरे में परिवार के साथ आए पर्यटकों ने शांत माहौल में एंजॉय किया। इस कार्रवाई से पर्यटकों और कोटा वासियों ने कोटा पुलिस को धन्यवाद कहा है।
शहर के रिवर व्यू में विशेष चेकिंग अभियान.
इधरसीएसपी सिविल लाइन निमितेष सिंह की टीम ने रिवर व्यू में रविवार की शाम से रात दस बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। दोनों छोर से पुलिस ने बिना नंबर की पांच बाइक कर 17 का चालान काटा.



