कोटा पुलिस ने की तीन अलग अलग कारवाई, चोरी का लोहा, सायबर ठग और उपद्रवियों को किया गिरफ्तार.

बिलासपुर . कोटा थाना इंचार्ज ट्रेनी आईपीएस सुमित कुमार,एसआई राज सिंह और उनकी टीम ने तीन अलग अलग कारवाई की है। चार पहिया वाहन में चोरी का लोहा ले जाते एक को धरा है तो वही साइबर फ्रॉड करने वाले पांच पीएसओ एजेंटों को भी गिरफ्तार कर मेले में उपद्रव करने वाले आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है। कोटा थाना इंचार्ज ट्रेनी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन चोरी के लोहे का टीन एवं छड़ को लेकर जरहागांव (मुंगेली) से लेकर कोटा की ओर आ रही है जिसके बाद लखोदना मोड कोटा के पास रेड कार्यवाही कर वाहन क्रमांक सीजी 11 ए बी 0615 में चोरी के लोहे के टिन, छड़ एवं अन्य कबाड़ कुल कीमती 250000 रुपए को बरामद कर आरोपी सोनू राम साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी कारवाई. इधर ऑनलाइन सायबर फ्राॅड के अवैध लेन-देन के लिए फर्जी सिम कार्ड उपलबद्ध कराने वाले पांच पी.ओ.एस. एजेंट कोटा पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।ए.सी.सी.यू.(सायबर सेल), रेंज सायबर थाना और थाना पुलिस की इस संयुक्त कारवाई में दिल्ली, अलवर राजस्थान व अन्य स्थानो में सायबर ठगो के द्वारा फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराया गया था। इन आरोपियों के पकड़ में आने के बाद एसपी रजनेश सिंह ने कहा है कि पी.ओ.एस. एजेंट व म्यूल अकाउंट’’ पर पुलिस करेगी लगातार कारवाई करेंगी। गिरफ्तार आरोपी. 01. अंषु श्रीवास पिता लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास उम्र 19 साल निवासी पथर्रा थाना कोटा जिला बिलासपुर। 02. फिरोज अंसारी पिता नूर मोहम्मद अंसारी उम्र 19 साल निवासी फिरंगीपारा थाना कोटा बिलासपुर। 03. मुकुल श्रीवास पिता महेन्द्र श्रीवास उम्र 21 साल निवासी फिरंगीपारा थाना कोटा जिला बिलासपुर। 04. द्वारिका साहू पिता दिलीप उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 10 डाक बंगलापारा थाना कोटा बिलासपुर। 05. जय पालके पिता मालिक राम उम्र 20 साल निवासी नवागांव कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर। तीसरी कारवाई. कोटसागर मेला में उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों पर कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कारवाई की है। पुलिस की गिरफ्त में आए उपद्रवियों के नाम. 1. अनुराग सिंह ध्रुव पिता श्याम सिंह ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर सरैहा थाना तखतपुर 2. तिलक यादव पिता अजय यादव उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 डोंगरीपारा थाना कोटा 3. सत्यम साहू पिता नरेंद्र साहू उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 डोंगरीपारा थाना कोटा 4. रवि साहू पिता स्वर्गीय याद नाथ यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 डोंगरीपारा थाना कोटा 5. नानू साहू पिता गणेश साहू उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 डोंगरीपारा थाना कोटा 6. अनिकेत लोधी पिता वीरेंद्र लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भाड़म थाना कोटा 7. हिमांशु साहू पिता घासीराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाटा थाना कोटा





You May Also Like

error: Content is protected !!