कोटा: ट्रेनी आईपीएस कुमार ने चेताया ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट और तीन सवारी पर होगी कारवाई.

बिलासपुर. कोटा थाने का चार्ज सुमित कुमार ट्रेनी आईपीएस के हाथ आने के बाद से ही इलाके में कारवाई की बाढ़ आ गई है। एसआई राज सिंह और थाना स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल बना एक के बाद एक कारवाई की जा रही है। बुधवार को कोटा पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव और बिना हेलमेट वाहन चालकों की धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया।

थाना इंचार्ज ट्रेनी आईपीएस कुमार ने बताया कि शराब सेवन और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के ऊपर थाना कोटा पुलिस ने कारवाई की है। चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत नशा कर , बिना हेलमेट एवं तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। श्री कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व शराब सेवन कर, बगैर हेलमेट, तीन सवारी वाहन चलाने वालों को समझाइश दी गई थी। साथ ही साथ आम जनों से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग और बिना शराब सेवन कर वाहन चलाए।

You May Also Like

error: Content is protected !!