बिलासपुर. सिटी कोतवाली पुलिस ने बिलासा चौक शनिचरी बाजार में देर रात ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगा रहे साथ जुवारियो को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए जुवारियो से पुलिस ने 4150 रुपए जप्त किया है। सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि बिलासा चौक शनिचरी बाजार में रात के अंधेरे में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके घेराबंदी की तो जुआरी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और हिरासत में लिया। पकड़े गए जुवारियो के नाम, पते. 01. शिव कुमार राजपूत पिता उमेंद राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला चांटीडीह. 02. आकाश धीरज पिता बब्बन धीरज उम्र 20 वर्ष निवासी तेलीपारा. 03. विजय देवांगन पिता मुन्ना देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी अशोक विहार सरकण्डा. 04. रामफल जायसवाल पिता परदेशी जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा. 05. अंशु सूर्यवंशी पिता हीरालाल सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी मंझावापारा. 06. योगेश जायसवाल पिता परदेशी जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी चांटीडीह संरकण्डा. 07. भूपेन्द्र साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 20 वर्ष निवासी चांटीडीह संरकण्डा.



