अर्बन बैंक में भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा मजदूर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन.

बिलासपुर. मजदूर कांग्रेस मंडल के द्वारा अर्बन बैंक इंप्लाइज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के शेयर होल्डर के साथ हो रही विसंगतियों के खिलाफ, अर्बन बैंक कार्यालय के सामने मजदूर कांग्रेस के द्वारा मंडल समन्वयक बी कृष्णाकुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।

मालूम हो कि अर्बन बैंक के द्वारा शेयर धारकों को मिलने वाली लाभांश 2014 से भुगतान नहीं किया जा रहा था। उक्त विषय को लेकर मजदूर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन द्वारा भुगतान करने के लिए मांग रखते आ रही है।

मजदूर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता गार्डन रीच पहुंचकर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी SER जो अर्बन बैंक के मनोनीत चेयरमैन भी थे। उनसे मुलाकात कर लाभांश के भुगतान के लिये व अन्य विसंगतियों के समाधान कर बात रखी थी।
जिसके कारण अर्बन बैंक आखिरकार लाभांश भुगतान करने का आदेश जारी किया। जो बिलासपुर मंडल में जुलाई से प्रारंभ किए जाने का अर्बन बैंक के द्वारा आश्वासन दिया गया है। आरोप है कि 2014 से लंबित लाभांश पर कोई ब्याज नहीं दिया जा रहा है।

मजदूर कांग्रेस की मांग.

1/अर्बन बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा शेयरधारकों से छल किया जा रहा है,जिसे बंद किया जाए ।
2/ सन 2014 से 2022 तक रुके हुए लाभांश को ब्याज सहित भुगतान करो।
3/शेयरधारकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रतिवर्ष के लाभांश का ब्यौरा साझा करो ।
4/समस्त शेयरधारकों को अपडेट पासबुक तुरंत प्रदान करो ।
5/ सन 2014 के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों/शेयर धारको लाभांश का विवरण विभागीय कार्यालय के पटल पर चस्पा करो ।
6/अर्बन बैंक लोन की सीमा कम से कम 10 लाख करो।
7/ बैंक के शेयरधारकों का लेखा-जोखा मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराओ ।
8/अर्बन बैंक का मुख्यालय कोलकाता से हटाकर क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग मुख्यालय किया जाए।
9/अर्बन बैंक की भर्ती में पारदर्शिता लाते हुए, केवल शेयरधारकों के बच्चों को ही नौकरी में भर्ती किया जाए।
10/सन2015 के बाद से अर्बन बैंक डेलीगेट का चुनाव नही कराया गया,चुनाव कराया जाए।
11/ अर्बन बैंक स्टाफ के साथ ट्रांसफर एवं पोस्टिंग के नाम पर हरासमेंट करना बंद करो।

इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर भी विरोध किया गया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

ये रहे मौजूद.

विरोध प्रदर्शन में जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ,संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री ,केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डी के स्वाइन ,
शाखा सचिव – जी एस आईच, आर के यादव ,एम डब्लू इस्लाम, राजेश खोपरागड़े, लोकनाथ पटेल ,डी डी महेश ,संजय श्रीवास्तव एवं पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या कर्मचारी शामिल हुए।

You May Also Like

error: Content is protected !!