बलौदा बाजार . जिले की नई पुलिस कप्तान श्रीमती भावना गुप्ता ने मंगलवार को अपना चार्ज लिया। जिला मुख्यालय के एसपी ऑफिस पहुंचने के बाद मातहतो ने श्रीमती गुप्ता का वेलकम किया। चार्ज लेने के पूर्व सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद आईपीएस गुप्ता ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियो से रूबरू हुई।
कुछ देर बाद मीडिया से होगी मुखातिब.
चार्ज लेने के एसपी श्रीमती भावना गुप्ता कुछ देर बाद 4.30 बजे जिले के पत्रकारों से मुखातिब होकर भेंटवार्ता, चर्चा और संवाद करेंगी।


