मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. बता दें कि डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. वे यहां राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना के तहत राशि वितरण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए.

विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ‘आज निवास स्थान, रायपुर में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आत्मीय मुलाकात हुई. इस दौरान उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया और विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया’.

आज निवास स्थान, रायपुर में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से आत्मीय मुलाकात हुई।

इस दौरान उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया तथा विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया। pic.twitter.com/C5zCyTEU5n

— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 12, 2024

मंगलवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर सीएम साय ने डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत किया और शाल एवं बस्तर आर्ट की कलाकृति भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव और राहुल कोठरी मौजूद थे.

You May Also Like

error: Content is protected !!