90 के दशक में ममता कुलकर्णी कई सफल फिल्मों का हिस्सा थीं, भारत लौट आई से लेकर अलग-अलग राय जाहिर कर रहे

90 के दशक में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां आईं और फिल्मों के जरिए देशभर में लोकप्रिय हो गईं. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो अपना करियर बीच में ही छोड़कर गायब हो गए, जिनका कई सालों तक कोई अता-पता नहीं चला. अभिनेत्रियों की उस लिस्ट में एक ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का नाम भी शामिल है. 90 के दशक में ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) कई सफल फिल्मों का हिस्सा थीं, लेकिन अपने चलते करियर में वह अचानक गायब हो गईं थी.

भारत क्यों लौटीं ममता कुलकर्णी?

वहीं, अब 25 साल बाद ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) भारत लौट आई हैं और लोग इसे लेकर अलग-अलग राय जाहिर कर रहे हैं. ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने भारत लौटने के पीछे की वजह अब साफ कर दिया है. 2000 करोड़ के ड्रग मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा ममता कुलकर्णी को क्लीन चिट मिलने के बाद अब ममता भारत लौट आई हैं. ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने कहा, ‘मैं सत्य की खोज में निकली थी. जैसे ही गौतम बुद्ध उठे. मैं तो भक्ति में लीन होकर तपस्या कर रही थी. 

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने आगे कहा, ‘मेरे पास 40 फिल्में, 3 फ्लैट, 4 कारें थीं और मैंने दुनिया भर में 50 कॉन्सर्ट किए, लेकिन मैंने सब कुछ छोड़ दिया. भले ही अब मेरे पास कुछ नहीं है, लेकिन मैं फिल्मों में वापसी नहीं करूंगी.’ मैं आध्यात्मिक यात्रा पर हूं और कुंभ मेला 2025 के लिए भारत आई हूं. 

बॉलीवुड कमबैक या बिग बॉस पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी?

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने साफ किया कि वह कुंभ मेला 2025 के लिए भारत आई हैं. जो लोग सोचते हैं कि वह बॉलीवुड में वापसी करेंगी या बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी, तो यह खबर गलत है.

You May Also Like

error: Content is protected !!