लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल 3 को राजधानी आएंगे मनीष गायकवाड़, बॉलीवुड में ब्रेक लेने का देंगे टिप्स.

रायपुर. शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट में स्क्रिप्ट क्रिएटिव रहे मनीष गायकवाड़ रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल में आ रहे हैं। यह जानकारी फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने दी है।

मनीष गायकवाड़ रायपुर में छत्तीसगढ़ के युवा लेखकों को बताएंगे अगर उनके पास कोई अच्छी कहानी है तो बॉलीवुड में ब्रेक कैसे लिया जाय।पत्रकार लेखक मनीष गायकवाड़ ओएसटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में प्रसारित हो रही वेब सीरीज़ “She” के लेखक हैं। बधाई 2 के स्क्रिप्ट कंसल्टेंट तथा दो किताबों “lean Days” एवं The Last Courtesan” के लेखक हैं जिसे Hopper Collins द्वारा प्रकाशित किया गया है।

“The Last Courtesan” किताब को मनीष गायकवाड़ ने अपनी माँ के बारे में लिखा है।
कुणाल शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से होने जा रहे इस कार्यक्रम का उद्धघाटन 3 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में होने जा रहा है। जिसमें प्रदेशवासियों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

कुणाल शुक्ला,फेस्टिवल डायरेक्टर
रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल 9827151166,9926555050

You May Also Like

error: Content is protected !!