माओवादियों ने सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से की हत्या

बीजापुर. थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत डुवालीपारा में माओवादियों ने तोयनार थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की धारदार हथियार से हत्या की है। जानकारी अनुसार थाना तोयनार में वर्ष 2019 से पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम(30साल) 24 ता.से बीमार पत्नी से मिलने अवकाश लेकर अपने गृह ग्राम जांगला गया था। राखी दिन बुधवार 30 तारीख को अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से छोड़ने गंगालूर डुवालीपारा गया था। इसी दरम्यान डुवालीपारा में कुछ माओवादियों द्वारा शाम को अपहरण कर लिया। इसके बाद आधी रात में धारदार हथियार से हत्या कर नदी के समीप फेंक दिया। गंगालूर पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। थाना गंगालूर से पुलिस बल घटनास्थल जाकर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्ट मार्टम हेतु गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंपा जायेगा। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि गंगालूर से सहायक आरक्षक का शव नया पुलिस लाइन बीजापुर लाया जायेगा। जहां एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों तथा जवानों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इसके बाद गृहग्राम जांगला में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!