मड़ई देखने गए युवक की हत्या, क्षेत्र में मची सनसनी

धमतरी. केरेगांव थाना क्षेत्र में मातर मड़ई देखने गए युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की खून से लथपथ लाश बस्ती के पास मिली है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पूरा मामला माकरदोना, कुकरेल का है


जानकारी के मुताबिक मृतक 24 वर्षीय भानुप्रताप मांडवी ग्राम झूरातराई का रहने वाला है, जो माकरदोना का मातर मड़ई कार्यक्रम देखने के लिए गया था. वह धमतरी के आटा चक्की में काम करता था. 23 अक्टूबर की सुबह वह घर वालों को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और माकरदोना पहुंच गया.



24 अक्टूबर को माकरदोना का मड़ई था. 25 अक्टूबर की सुबह भानुप्रताप मांडवी की खून से लतपथ लाश बस्ती के पास मिली. लोगों की सूचना पर भाई राकेश मांडवी घटना स्थल पर पहुंचा और केरेगांव थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया. युवक के शरीर में कई जख्म के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.






You May Also Like

error: Content is protected !!