बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन किरदार निभाया है. फिल्मों के अलावा बिग बी ने छोटे पर्दे पर भी अपनी धाक जमा रखी है. उनका सुपरहिट क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) देशभर के लोगों के बीच बेहद पसंद किया जाता है. इस शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सभी से खूब मजाक-मस्ती भी करते नजर आते हैं. हालांकि, इस बार एक्टर ने अपनी एक खूबसूरत इच्छा जाहिर की है.
सेना में शामिल होना चाहते हैं अमिताभ बच्चन
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी लाइफ के अनजान पहलुओं पर चर्चा किया है. बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में पंजाब के बुढलाडा की रहने वाली नेहा को होस्ट सीट पर देखा जाएगा, जो मास्टर डिग्री ले चुकी हैं और अब सेना में शामिल होने की ख्वाहिश रखती हैं. इस दौरान बिग बी ने फिटनेस को लेकर नेहा से दिलचस्प चर्चा की है. साथ ही महानायक ने कहा कि वो भी सैनिक बनना चाहते हैं. वहीं, नेहा ने इस पर कहा कि हमारे देश का हर नागरिक सेना में शामिल होने का हकदार है.
वर्दी करती है आकर्षित
साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्मों में सेना अधिकारी का किरदार निभाने पर अपने अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सेना के बारे में जो सबसे पहली चीज आकर्षित लगती है वो है उनकी वर्दी. एक्टर का कहना है कि वर्दी पहनने से ही पूरा माहौल बदल जाता है. इससे अनुशासन और गंभीरता की भावना पैदा होती है कि किस तरह से काम किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति को प्रशिक्षण का अनुभव लेने के लिए सेना में कम से कम तीन-चार महीने तो बिताने चाहिए.
इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लगातार कई प्रोजेक्ट्स के लिए कास्ट किए जा रहे हैं. फिलहाल वह तमिल फिल्म ‘वैट्टेयन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सत्यादेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत को लीड रोल में देखा जाने वाला है. फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसके अलावा महानायक ‘आंख मिचोली 2’ टाइटल से बन रही फिल्म में भी दिखाई देंगे.