तोरवा क्षेत्र में बीजेपी नेता के अवैध डंपिंग जोन पर खनिज विभाग टीम की दबिश.

  बिलासपुर. शहर में बेरोकटोक अवैध प्लाटिंग की खबर OMG NEWS NETWORK में अपडेट होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कारवाई का हंटर चलाया है। अवैध प्लाटिंग से पहले अवैध डंपिंग जोन के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। खबर आ रही है कि तोरवा क्षेत्र में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मिल रही जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डंपिंग जोन पर छापा मारा। यह डंपिंग जोन कथित रूप से एक दिग्गज भाजपा नेता से जुड़ा बताया जा रहा है।   सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता पर एक बिल्डर पर दबाव बनाने का आरोप है ताकि वहां डंप की गई रेत को अपना बताकर जब्ती से बचाया जा सके। खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। खबर अपडेट किए जाने तक खनिज विभाग टीम की कारवाई जारी थी। मालूम हो कि शुक्रवार शहर के चारों ओर अवैध प्लाटिंग को लेकर OMG NEWS ने बिलासपुर का हाल बेहाल की खबर अपडेट की थी। जिसके मुख्य तार तोरवा इलाके से जुड़ा हुआ होने की पुष्टि के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अवैध प्लाटिंग से पहले अवैध डंपिंग जोन वालों की सफाई के लिए कारवाई शुरू करवा दी है।        





You May Also Like

error: Content is protected !!