अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान,बोले- पूरे विश्व में ताकत दिखाने का काम उन्होंने किया…

रायपुर. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पूरे विश्व में पहचान बनाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस दिवस को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. सुशासन का मतलब है, अच्छा शासन हो और अच्छा प्रशासन हो. जनता को जन सुविधा मिले. हम अटल जी को याद करते हैं. सर्व शिक्षा अभियान किसी ने लागू किया तो अटल बिहारी वाजपेयी ने लागू किया है.

प्रधानमंत्री रोजगार योजना किसी ने लागू की है तो अटल बिहारी वाजपेयी ने की है. ग्राम सड़क योजना किसने लागू की है
तो अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है. अगर देश में गोल्डन कॉरिडोर की सड़क बना शुरू हुई है तो अटल बिहारी वाजपेयी ने की है. पूरे विश्व में ताकत दिखाने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है.वहीं सीजी पीएससी के छात्र मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग की है. इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री साय से वो लोग मिले हैं. निश्चित रूप से पीएसी की प्रक्रिया के कारण पूरे छत्तीसगढ़ के नौजवानों में बच्चों में बहुत ज्यादा नाराजगी है. आने वाले समय में हम इसका निर्णय करेंगे. इस पर कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस द्वारा हसदेव जंगल कटाई के प्रदर्शन को लेकर बृज

You May Also Like

error: Content is protected !!